Bihar Integrated BEd Result 2025: बिहार Bihar Integrated BEd रिजल्ट जारी, ऐसे डाउनलोड करें पीडीऍफ़

Bihar Integrated BEd Result 2025: हेलो दोस्तों क्या आप भी ब्राबू यूनिवर्सिटी से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड B.Ed कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन किये थे और इसकी लिखित परीक्षा में भाग लिए थे तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है। क्यों की अभी–अभी बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय के द्वारा Bihar Integrated BEd Result 2025 को जारी कर दिया गया है।

यदि आप भी अपना Bihar Integrated BEd Result 2025 को डाउनलोड करना चाहते है तो आप इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे क्यों की आज के इस आर्टिकल के जरिये हम आपको Bihar Integrated BEd Result 2025 चेक व् डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया बताएँगे।

Bihar Integrated BEd Result 2025

Bihar Integrated BEd Result 2025: Summary

Name of University Babasaheb Bhimrao Ambedkar University
Course Name 4 Year Integrated B.A.-B.Ed. & B.Sc.-B.Ed.
Exam Date 12 October 2025
Result Publish Date 04 November 2025
Official Website Click Here

बिहार Bihar Integrated BEd रिजल्ट जारी, जाने रिजल्ट चेक करने की पूरी प्रकिया– Bihar Integrated BEd Result 2025

वे सभी अभियार्थी जिन्होंने ब्राबू यूनिवर्सिटी के तहत चार वर्षीय इंटीग्रेटेड B.Ed के लिए ऑनलाइन आवेदन किये थे और इसकी लिखित परीक्षा में भाग लिए थे और अपना रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इन्तजार कर रहे थे। तो अब उन सभी अभियर्थियों का इंन्तजार खत्म हो चूका है। बिहार चार वर्षीय इंटीग्रेटेड B.Ed कोर्स का रिजल्ट 04 नवंबर 2025 को ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दिया गया है।

बिहार चार वर्षीय इंटीग्रेटेड B.Ed की लिखित परीक्षा में भाग लेने वाले सभी अभियार्थी का Qualified List एवं Disqualified List को भी जारी किया गया है। और आपको बता दें की यूनिवर्सिटी के तरफ से टॉप 10 लिस्ट भी जारी किया गया है जिसमे कुल 24 उम्मीदवारों ने अपनी जगह बनाई है।

Bihar Integrated BEd Result कब जारी होगा

बिहार चार वर्षीय इंटीग्रेटेड B.Ed कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन 09 सितम्बर 2025 से लेकर अंतिम तिथि 26 सितम्बर 2025 तक स्वीकार की गई थी। जिसकी लिखित परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित करवाई गई थी। अब इसका रिजल्ट 04 नवंबर 2025 को ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से जारी कर दिया गया है।

Bihar Integrated BEd Result 2025 कैसे चेक करें

  • Bihar Integrated BEd Result चेक व् डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको इसके आधिकारिक वेबसाइट पर आना है।
  • इसके बाद होम पेज पर Integrated B.Ed 2025 Qualified Candidate List का लिंक मिलेगा जिसपर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने रिजल्ट पीडीऍफ़ फाइल में खुल जायेगा।
  • अब इसके बाद डाउनलोड किये गए उस पीडीऍफ़ फाइल को ओपन कर लेना है।

Bihar Integrated BEd Result 2025

  • अब इसके बाद अपना Roll Number तथा Application Number को दर्ज कर देना है।
  • इसके बाद Search वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है और आपका रिजल्ट शो जायेगा।
  • तो कुछ इस प्रकार से आप अपना Bihar Integrated BEd Result 2025 को चेक कर सकते हैं।

Important Link

Download Qualified Candidate List Download Top 10 Merit List
Follow Whatsapp Channel Home Page

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top